उत्तरप्रदेश : सिर कूचलकर निर्मम तरीके से कर दी गई वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या, व्यापारियों ने शव रख सड़क की जाम

By: Ankur Sat, 14 Aug 2021 4:27:46

उत्तरप्रदेश : सिर कूचलकर निर्मम तरीके से कर दी गई वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या, व्यापारियों ने शव रख सड़क की जाम

उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले में शुक्रवार की रात एक भीषण नजारा देखने को मिला जहां एक वेल्डिंग मिस्त्री की सिर कूचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या का खुलासा हुआ शनिवार सुबह जब झाड़ू लगाने वाला व्यक्ति आया। घटना की सूचना देने पर स्थानीय पुलिस आई, तब तक इनकी सांसें चल रही थीं। जब उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, तो उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से नाराज व्यापारियों ने शव रखकर शनिवार की सुबह सकलडीहा-अमड़ा मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

जमानियां कस्बा निवासी हेशामुद्यीन उर्फ हेशाम अपनी ससुराल धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में आकर बस गए थे। कमालपुर में सकलडीहा-अमड़ा रोड के किनारे डाक घर के पास कृषि उपकरण ट्रैक्टर ट्राली बनाते थे। रोज की तरह काम करके दुकान के बाहर शुक्रवार की रात मच्छरदानी लगाकर सो गए थे। शनिवार की सुबह जब झाड़ू लगाने वाला व्यक्ति आया, तो हेशामुद्यीन की हालत देख उसने बगल में शटर के अंदर सोए टायर मिस्त्री को जगाया। इनके सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटों के निशान थे।

चार दिन पहले हशाम के छोटे बेटे मुस्ताक की गांव के एक लड़के के साथ मारपीट हो गई थी। आरोप है कि लड़के के परिजनों ने मुस्ताक को काफी मारा पीटा भी था। परिजनों ने बताया कि थाने जाने पर एकतरफा कार्रवाई में बेटे मुस्ताक को जेल भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि हमारी बात थाने पर नहीं सुनी गई। आरोप लगाया कि विरोधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। हशाम अपने बेटे को दो दिन पहले ही बेल पर रिहा कराकर लाए थे। उनके तीन लड़के व दो लडकियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बड़े लड़के की सात वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : डंपर की चपेट में आने से हुई बाइक सवार मां-बेटे की मौत, सड़क में चिपक गए दोनों के शव

# दिल्ली : पति के शराब पीने की लत बनी घरेलू विवाद का कारण, पत्नी पर किए चाकू से कई वार

# उत्तरप्रदेश : पत्नी से विवाद के चलते कलयुगी पिता ने कर डाली अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या

# हृदय रोगों के खतरे को कम करता है Vitamin K का सेवन, जानें इसको लेकर क्या कहते है एक्सपर्ट्स

# हरियाणा : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष की गाड़ी पलटी, हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com